लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय समाचार-पत्र एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी की अल्पकालिक सूचना पर हलवासिया कोर्ट, हजरतगंज में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने संगठन की भावी दिशा, विस्तार और मजबूती को लेकर गहन विचार-विमर्श किया। बैठक का कुशल संचालन प्रदेश महासचिव द्वारा किया गया।
प्रदेश महासचिव कमल श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन की वास्तविक शक्ति उसकी सक्रिय कार्यकारिणी और जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले पत्रकार हैं। यदि सभी पदाधिकारी अपने-अपने जिलों में संगठन को मजबूती दें तो पत्रकारों के हितों की रक्षा और निष्पक्ष पत्रकारिता को और अधिक सशक्त किया जा सकता है। उन्होंने संगठन को अनुशासन, पारदर्शिता और एकजुटता के साथ आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार चतुर्वेदी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए जिला स्तर पर संगठन विस्तार को शीघ्र गति देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा, निष्पक्ष पत्रकारिता और संगठन की एकजुटता ही एसोसिएशन की सबसे बड़ी ताकत है।

बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चन्द्र शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विभिन्न जनपदों से आए प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन विस्तार के लिए भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि संगठित प्रयासों से ही पत्रकारों के लिए एक सशक्त मंच का निर्माण संभव है।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, देवेन्द्र त्रिपाठी, कुश द्विवेदी, जयसिंह अग्रहरी, अमन मिश्रा, राकेश शुक्ला, संजय सोनकर, डॉ. संतोष कुमार, रामबाबू, ओबी सिंह, सुमित चौरसिया, सतीश कुमार पांडे, ध्रुव नारायण पांडे, पंकज रस्तोगी, कुलदीप दीक्षित, अशोक श्रीवास्तव, दीपक अवस्थी, सुरेंद्र पांडे, जुबेर अहमद, इकबाल खान, दिलीप पांडेय, गिरीश तिवारी सहित अनेक संपादक एवं प्रमुख समाचार-पत्रों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal