लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। 18वाँ यूपी महोत्सव अपने द्वितीय सप्ताह में प्रवेश के साथ ही खान-पान के विविध स्टॉल, झूले, मस्ती और किफायती दरों पर उपलब्ध सामानों के कारण पूरे लखनऊ में चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार बढ़ रही दर्शकों की संख्या से आयोजकों और प्रतिभागियों का मनोबल ऊंचा है। महोत्सव के वॉलिंटियर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं, जिससे आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रगति इवेंट के माध्यम से सांस्कृतिक मंच पर दर्शकों को यादगार अनुभव मिल रहा है।
आरोही एंटरटेनमेंट के ऑर्गेनाइज़र एवं गायक संजय श्रीवास्तव ने मुकेश के सदाबहार गीत “कोई जब तुम्हारा हृदय तोड़ दे”, “राम करे ऐसा हो जाए” और “तेरी गलियों में रखेंगे ना कदम” की भावपूर्ण प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं। अर्चना प्रजापति और खुशबू चौहान की प्रस्तुतियों ने संगीतमय शाम को और भी यादगार बना दिया।

दिव्य आशीष योग संस्थान, अलीगंज द्वारा प्रस्तुत योग कार्यक्रम में पलक चौरसिया, राज कनौजिया, अंजलि कनौजिया, खुशी सोनकर, श्रद्धा, आयुष कुमार, आदित्य, वासु, आदित्री, महक, आयुष चौरसिया, ओज़ल और अदविक की सहभागिता रही, जिसे दर्शकों ने सराहा। वहीं सीतापुर महादेव झांकी टीम द्वारा शिव-पार्वती एवं कृष्ण-राधा की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इसके अलावा रितेश त्रिपाठी के गीत “कश—देखा तेरी मस्त निगाहों में” और रितिका सिंह के गीत “ए हवा मेरे संग-संग चल” को दर्शकों का विशेष प्रेम मिला।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal