लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर, डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्थित मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम सफलता पूर्वक संचालित कराया गया। इस कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं युवाओं ने भाग लिया। कुलसचिव रीना सिंह एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ.पी. सिंह भी उपस्थित रहे।
डॉ. रीना सिंह ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, हमारा कर्तव्य भी है। एक वोट देश की दिशा और दशा बदल सकता ही। प्रो. ओपी सिंह ने कहा कि हर मत की अहमियत है, इसलिए मतदान अवश्य करे।
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कार्यक्रम की शुरुआत भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए की गई। इस अवसर पर छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने निष्पक्ष, निर्भिक एवं जिम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एमबीए डिपार्टमेंट के प्रो विनय चतुर्वेदी ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। उन्होने छात्रों से अपील की कि वे स्वयं मतदान करे और समाज के अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करे। इस कार्यक्रम में डॉ. गजेन्द्र गुप्ता, शैफाली सिंह, आरज़ू गुप्ता, डॉ वर्षा शुक्ला ने भी स्टूडेंट्स को मतदान के लिए प्रेरित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal