Tuesday , January 20 2026

“Financial Education for Young Citizens” विषय पर दो दिवसीय व्याख्यान शुरू


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, अलीगंज के वाणिज्य संकाय, समाजशास्त्र विभाग एवं अंग्रेजी विभाग तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स के संयुक्त तत्वावधान में “Financial Education for Young Citizens” विषय पर आयोजित द्वि-दिवसीय व्याख्यान के उद्घाटन सत्र का आयोजन सोमवार को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने वित्तीय साक्षरता एवं प्रभावी वित्तीय प्रबंधन की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला।


NISM से पधारे मुख्य वक्ता आदर्श मिश्रा ने वित्तीय साक्षरता के विभिन्न पहलुओं, निवेश जागरूकता तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध करियर संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी सहज एवं व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया।

इस व्याख्यान में समाजशास्त्र, वाणिज्य एवं अंग्रेजी विभाग की कुल 82 छात्राओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रो. शालिनी श्रीवास्तव, प्रो. विनीता लाल, प्रो. क्रांति सिंह सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।