लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज परिसर में सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा शनिवार को कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र एवं कंबलों का वितरण किया गया। यह सेवा कार्य महाविद्यालय की शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने बताया कि शहर के गरीब एवं जरूरतमंद वर्गों को भीषण ठंड से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कॉलेज द्वारा यह पहल की गई है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति संवेदनशीलता एवं सेवा भाव विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन डॉ. बीना कुमारी द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें ठंड से राहत मिली।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal