Saturday , January 17 2026

AKTU : मार्केट टू मनी सत्र में स्टार्टअप्स को मिली सेल्स–मार्केटिंग की व्यावहारिक समझ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे.पी. पांडेय के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कलाम इनक्यूबेशन सेंटर में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस–2026 के अवसर पर स्टार्टअप कैपेसिटी डेवलपमेंट कार्यक्रम “मार्केट टू मनी: सेल्स एंड मार्केटिंग फॉर स्टार्टअप एंड स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स” का आयोजन किया गया।

यह आयोजन डॉ. अनुज कुमार शर्मा (निदेशक, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर) तथा प्रो. राजीव कुमार, (निदेशक, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर) के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता नितीश गुप्ता (जनरल मैनेजर (सेल्स एंड मार्केटिंग), हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड) उपस्थित रहे।

इस सत्र में नितीश गुप्ता ने मार्केट अंडरस्टैंडिंग, कस्टमर-सेंट्रिक सेटअप, प्रोडक्ट सेल्स प्रोसेस, B2B एवं B2C मार्केटिंग, ब्रांड पोजिशनिंग, प्राइसिंग स्ट्रैटेजी, गो-टू-मार्केट प्लान तथा सस्टेनेबल रेवेन्यू मॉडल डेवलपमेंट जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने स्टार्टअप्स एवं छात्र उद्यमियों के लिए मार्केटिंग के महत्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं को विशेष रूप से स्पष्ट किया। यह सत्र स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स के लिए कॉन्सेप्ट क्लैरिटी एवं इंडस्ट्री एक्सपोज़र प्रदान करने के साथ-साथ स्टार्टअप फाउंडर्स के लिए प्रैक्टिकल इनसाइट्स एवं रियल-टाइम मार्केट अप्रोच को समझने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ।

कलाम इनक्यूबेशन सेंटर, ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा इंडस्ट्री इन्क्लूज़न की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य स्टार्टअप्स एवं छात्रों को सीधे उद्योग विशेषज्ञों से जोड़कर उन्हें व्यावहारिक अनुभव, मार्गदर्शन एवं बाजार की वास्तविक समझ प्रदान करना है।

कार्यक्रम में महीप सिंह (सीईओ, इनोवेशन हब फाउंडेशन) ने अतिथि के रूप में सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन अनुराग त्रिपाठी (असिस्टेंट मैनेजर, कलाम इनक्यूबेशन सेंटर) द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्स, स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर्स तथा नवाचार में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता की। इंटरएक्टिव सत्रों के दौरान प्रतिभागियों को अपने बिज़नेस आइडियाज़ पर मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, जिससे उन्हें मार्केट की वास्तविक आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिली।