लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर फैजुल्लागंज एवं जानकीपुरम वार्ड में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित योजना (डूडा) के अंतर्गत प्रस्तावित 18 विकास कार्यों का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉ. नीरज बोरा ने कहा कि ये सभी विकास कार्य भारतीय जनता पार्टी की सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की भावना को साकार करने का प्रयास हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य हर वर्ग तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाना है और इसके लिए निरंतर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।

विधायक ने वोटर लिस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हार के भय से विपक्ष दुष्प्रचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत से क्षेत्र में 18 हजार नए मतदाता पंजीकरण फॉर्म भरे गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में युवा एवं हाल ही में लखनऊ आए नागरिक शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण पूरी पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है।

आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर डॉ. नीरज बोरा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इसे एक तपस्या मानकर प्रत्येक बूथ पर कम से कम 200 नए वोट जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त करें और संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशों का पूरी निष्ठा से पालन करें।
क्षेत्रीय विकास पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि लखनऊ के विकास में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम भूमिका रही है। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को आगे बढ़ाते हुए आज लखनऊ में ऐतिहासिक विकास कार्य हो रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डूडा के माध्यम से प्रतिवर्ष 10 से 18 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत कच्चे मार्गों को प्राथमिकता दी जा रही है और शेष प्रस्तावित कार्य भी चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएंगे।

इस अवसर पर नगर महामंत्री रामअवतार कनौजिया, महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, पार्षद गण प्रदीप शुक्ला, रंजीत सिंह, सीबी सिंह, राघवराम तिवारी, मानसिंह यादव, राजकुमारी मौर्य, रामूदास कनौजिया, दीपक लोधी, पृथ्वी गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, अंकुश वाजपई, सुदर्शन कटियार, सत्यदेव सिंह, मंडल अध्यक्ष दया पांडे, चंद्रशेखर गुप्ता, शैलेन्द्र मौर्या, संजय तिवारी के अलावा राकेश पांडे, रामशरण सिंह, बृज किशोर पाण्डेय, कृपाशंकर मिश्रा, मुन्नू पांडे, सुनील गुप्ता, लवकेश सिंह, लवकुश त्रिवेदी, अनिल मिश्रा, विशाल गुप्ता, शैलेन्द्र स्वर्णकार, प्रमोद चतुर्वेदी, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, ठाकुर प्रसाद, विनोद अवस्थी, ऋषि कपूर, संतोष सक्सेना, जे.पी.पांडे, नम्रता सिंह, श्रेया निगम, रानी सिंह, रिक्की सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal