Wednesday , January 14 2026

बाइचुंग भूटिया की रेजिडेंशियल फुटबॉल एकेडमी का लखनऊ ट्रायल्स 18 जनवरी को

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के सबसे बड़े और सबसे ज़्यादा रेटिंग वाले फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स में से एक, बाइचुंग भूटिया फुटबॉल स्कूल्स BBFS रेजिडेंशियल एकेडमी के लिए टैलेंटेड युवा स्टूडेंट-एथलीट की पहचान करने के लिए लखनऊ में स्काउटिंग ट्रायल्स करेगा। BBFS रेजिडेंशियल एकेडमी, ऑर्गनाइज़ेशन का मेन हाई-परफॉर्मेंस फुटबॉल ट्रेनिंग और एकेडमिक करिकुलम है, जो पूरे भारत के जाने-माने बोर्डिंग स्कूलों के साथ मिलकर काम करता है।

ये ट्रायल्स 18 जनवरी 2026 को दिलकुशा फुटबॉल ग्राउंड में होंगे, जिसमें हिस्सा लेने वालों को सुबह 9:30 बजे रिपोर्ट करना होगा। 2010 और 2015 के बीच पैदा हुए फुटबॉलर इसमें हिस्सा ले सकते हैं। ट्रायल्स में हिस्सा लेने वाले पार्टिसिपेंट्स को वेरिफिकेशन के लिए एक वैलिड सरकारी पहचान पत्र साथ रखना होगा। उन्हें जर्सी, शॉर्ट्स, फुटबॉल बूट और शिन गार्ड सहित पूरे फुटबॉल कपड़े पहनकर आना होगा, जो हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी हैं।

एथलीट को एक पर्सनल हाइड्रेशन पैक या पानी की बोतल भी लानी होगी, क्योंकि ट्रायल सेशन में हाई-इंटेंसिटी एक्टिविटीज़ शामिल होंगी। रजिस्ट्रेशन Enjogo ऐप, BBFS के ऑफिशियल स्पोर्ट्स लर्निंग और पार्टिसिपेशन प्लेटफॉर्म के ज़रिए ऑनलाइन पूरे किए जा सकते हैं।

इस पहल पर BBFS के को-फाउंडर और भारत के सबसे मशहूर फुटबॉल आइकॉन में से एक, बाइचुंग भूटिया ने कहा, “ये ट्रायल्स उन युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका है जो अपनी पढ़ाई-लिखाई से समझौता किए बिना प्रोफेशनल फुटबॉल में आगे बढ़ने का सपना देखते हैं। हमारा मकसद कमिटेड स्टूडेंट-एथलीट की पहचान करना और उन्हें सीखने, ट्रेनिंग लेने और बेहतर करने के लिए ज़रूरी माहौल, कोचिंग और कल्चर देना है। BBFS रेजिडेंशियल एकेडमी टैलेंटेड युवाओं को पूरी तरह से आगे बढ़ने और खेल के ऊंचे लेवल के लिए तैयार होने का मौका देती है।”