लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रगति इवेंट द्वारा आयोजित 18वें यूपी महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार को जानकीपुरम विस्तार स्थित द ग्रीन प्लैनेट लॉन (शुक्ला चौराहा, नहर रोड) में पूरे विधि-विधान के साथ हुआ। शुभ मंगलवार के अवसर पर भगवान राम के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी की प्रेरणा से कार्यक्रम की शुरुआत संगीतमय सुंदरकांड पाठ से की गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर आध्यात्मिक आनंद प्राप्त किया।
संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष एनबी सिंह मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। सुंदरकांड के पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत बतौर मुख्य अतिथि मौजूद लखनऊ उत्तर के विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दीप प्रज्वलित कर यूपी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया।

मुख्य अतिथि डॉ. नीरज बोरा ने यूपी महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा स्वरोजगार, पर्यावरण संरक्षण एवं ‘एक जनपद–एक उत्पाद’ योजना को बढ़ावा देने का कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को वन क्षेत्र में अग्रणी बनाने में इस प्रकार की संस्थाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। विधायक ने कहा कि यूपी महोत्सव प्रदेश की समृद्ध लोकसंस्कृति, कला और सामाजिक समरसता को समर्पित होने के साथ ही हमारी परंपराओं को सहेजने, कलाकारों को मंच देने और समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम है।

अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि को तुलसी का पौधा, श्रीमद्भगवद्गीता एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया और उनके आगमन को महोत्सव के लिए प्रेरणादायक बताया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह, विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत से अखिलेश दीक्षित, सचिन सिंह, शिवजीत गिरी, जगत तथा मातृशक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष पिंकी शुक्ला और सचिव अनीता तिवारी उपस्थित रही।

महोत्सव के अंतर्गत आरोही इंटरटेनमेंट के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय कार्यक्रम “एक शाम सुरों के नाम” ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजक एवं मुख्य गायक संजय श्रीवास्तव ने अपनी सशक्त गायकी से कार्यक्रम को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। भक्ति गीतों से आरंभ होकर फिल्मी, रोमांटिक और डांस नंबर्स तक यह संगीतमय यात्रा अत्यंत आकर्षक रही।

संजय श्रीवास्तव के साथ दिव्य प्रकाश, शेखर यादव, समीर, उदित नारायण, कोमल, मंजू माही, प्रिया सहित अन्य कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियाँ दीं। युगल गीतों और सामूहिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब झूमने पर मजबूर कर दिया। समापन गीत “जब कोई बात बिगड़ जाए” के साथ कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट के बीच संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का संचालन अरविंद सक्सेना एवं अथर्व तिवारी ने किया। सभी कलाकारों को उपाध्यक्ष एन.बी. सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, गौरव तिवारी, राकेश पांडे, अर्जुन यादव, प्रिया पाल, सरताज, अबरार, हर्ष श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal