Wednesday , January 14 2026

हरदोई की मिट्टी से निकली कहानी है ‘महादेव एंड संस’

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)।कलर्स टीवी के नए पारिवारिक ड्रामा ‘महादेव एंड संस’ के प्रमोशन के सिलसिले में अभिनेता शक्ति आनंद, स्नेहा वाघ और मानसी साल्वी प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी के साथ लक्ष्मण नगरी लखनऊ पहुँचे। कलाकारों का यहां गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह धारावाहिक उत्तर प्रदेश के हरदोई की पृष्ठभूमि पर आधारित है और पारिवारिक मूल्यों, परंपराओं तथा रिश्तों की जटिलताओं को दर्शाता है।

‘महादेव एंड संस’ की कहानी महादेव (शक्ति आनंद) के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित है, जो अनाथ होने के बावजूद कठिन परिस्थितियों से उभरकर समाज में सम्मानित और सफल व्यक्ति बनता है। अपने मालिक की बेटी विद्या (स्नेहा वाघ) से प्रेम के कारण उसे सामाजिक बहिष्कार झेलना पड़ता है, लेकिन वह गरिमा और आत्मसम्मान के साथ अपने परिवार की नींव फिर से खड़ी करता है। यह धारावाहिक संयुक्त परिवार की संस्कृति, त्याग, अनुशासन और परंपराओं को भावनात्मक रूप से प्रस्तुत करता है।

प्रोड्यूसर सौरभ तिवारी ने कहा कि यह शो उनके लिए बेहद निजी है। उत्तर प्रदेश में पले-बढ़े होने के कारण यहां की मिट्टी, रिश्ते और भावनाएं कहानी में स्वाभाविक रूप से झलकती हैं। उन्होंने कहा कि इस कहानी को दोबारा यूपी लाना ऐसा है जैसे इसे उसके असली घर वापस लाना।

मुख्य किरदार निभा रहे शक्ति आनंद ने दर्शकों के प्यार के लिए आभार जताते हुए कहा कि महादेव एक सामान्य टीवी पिता नहीं, बल्कि संघर्ष और अनुभव से गढ़ा गया किरदार है, जिसे दर्शकों ने दिल से अपनाया है। वहीं, विद्या की भूमिका निभा रहीं स्नेहा वाघ ने कहा कि उनका किरदार उन भारतीय माताओं का प्रतीक है जो प्रेम, धैर्य और करुणा से परिवार को जोड़कर रखती हैं।

भानु के ग्रे किरदार में नजर आ रहीं मानसी साल्वी ने कहा कि दर्शकों द्वारा उनके जटिल किरदार को समझना और सराहना उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। ‘महादेव एंड संस’ सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे कलर्स चैनल और जियोहॉटस्टार पर प्रसारित किया जा रहा है।