Tuesday , January 13 2026

सुभाष चन्द्र बोस इंस्टीट्यूट में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द जयंती

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सुभाष चन्द्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, प्रबन्ध नगर में स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया। इसके पश्चात माँ सरस्वती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुधा मिश्रा ने स्वामी विवेकानन्द के जीवन दर्शन, उनके आदर्शों तथा राष्ट्र के उत्थान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानन्द के विचारों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी स्वामी विवेकानन्द की जीवनी, उनके आध्यात्मिक और सामाजिक योगदान पर विचार साझा किए। वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का संदेश आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके विचार आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण एवं सेवा भावना को सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी प्राध्यापकों ने युवा छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं। आयोजन में एनसीसी के सभी कैडेट्स, महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।