Tuesday , January 13 2026

AKTU : रन फॉर स्वदेशी के तहत स्टूडेंट्स ने लगायी दौड़

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की 164वीं जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को रन फॉर स्वदेशी (स्वदेशी संकल्प रैली) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फैकल्टी ऑफ फॉर्मसी एवं एनएसएस यूनिट के छात्रों ने परिसर में दौड़ लगायी।

साथ ही प्रेरक भाषण, स्वदेशी जागरूकता गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, कुलसचिव रीना सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 अरूण तिवारी, अंजली सिंह, आरजू गुप्ता, जूही भरतरिया, रहनुमा सिद्दीकी, उत्कर्ष शर्मा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।