- डोरेमी क्लब की विंटर थिएटर वर्कशॉप का भव्य समापन
- ‘द सेक्रेड ट्री’ के मंचन से बच्चों ने दिया अफ़वाहों के दुष्प्रभाव का सशक्त संदेश
‘सागा ऑफ स्टोरीज़’ में दिखा आत्मविश्वास और सृजनात्मकता, दिया ये संदेश
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डोरेमी क्लब ने अपनी विंटर थिएटर वर्कशॉप के दूसरे सीज़न का समापन भव्य मंच प्रस्तुति “सागा ऑफ स्टोरीज़” के साथ किया। इस विशेष प्रस्तुति में बच्चों ने न केवल प्रसिद्ध साहित्यिक कहानियों को मंच पर जीवंत किया, बल्कि अपने अभिनय, आत्मविश्वास और भावनात्मक अभिव्यक्ति से दर्शकों को गहराई से प्रभावित भी किया।

वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों ने चार प्रसिद्ध कहानियों “द ग्रेट विज़ार्ड ऑफ़ ओज़”, “शतरंज के खिलाड़ी”, “रामायण और ए क्रिसमस कैरोल” से प्रेरित दृश्य प्रस्तुत किए। इन विविध कथाओं के माध्यम से बच्चों ने कल्पना, नैतिकता, संघर्ष और मानवीय मूल्यों को सशक्त अभिनय के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पूर्ण नाटक “द सेक्रेड ट्री” रहा, जिसने अफ़वाहों के दुष्प्रभाव और उनसे सामाजिक रिश्तों में उत्पन्न होने वाली दरारों को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया।

“द सेक्रेड ट्री” में बच्चों की भावपूर्ण और सशक्त अभिनय प्रस्तुति ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि बिना तथ्य जाने फैलाई गई बातें किस तरह सामंजस्य, विश्वास और संबंधों को नुकसान पहुँचा सकती हैं। दर्शकों ने बच्चों की परिपक्व समझ और मंच पर उनकी पकड़ की सराहना की।

इस संपूर्ण वर्कशॉप का निर्देशन प्रसिद्ध रंगमंच कलाकार अपूर्व शाह ने किया। उनके मार्गदर्शन में सीन वर्क पर विशेष ज़ोर दिया गया, जिससे प्रतिभागी केवल संवाद रटने तक सीमित न रहकर अपने पात्रों की भावनाओं, उद्देश्यों और आपसी संबंधों को गहराई से समझ सके। इस प्रशिक्षण प्रक्रिया ने बच्चों के आत्मविश्वास, अनुशासन और भावनात्मक समझ के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रस्तुति में अभिषेक सिंह ने एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में सहयोग किया।

डोरेमी क्लब की संस्थापक साहिबा तुलसी ने अभिभावकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “लखनऊ में बाल रंगमंच को बढ़ावा देने के लिए डोरेमी क्लब को एक मंच के रूप में चुनने के लिए हम आप सभी का हृदय से धन्यवाद करते हैं। यह संध्या कल्पनाशीलता, अनुशासन और बाल सृजनात्मकता का उत्सव रही। जिसने बच्चों के समग्र विकास में रंगमंच की महत्ता को एक बार फिर सशक्त रूप से स्थापित किया।”

उन्होंने बताया कि डोरेमी क्लब एक ऐसा रचनात्मक मंच है, जो संरचित वर्कशॉप्स और प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए समर्पित है। बाल रंगमंच और परफॉर्मिंग आर्ट्स पर विशेष ध्यान देते हुए यह मंच रचनात्मकता, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करता है, ताकि युवा कलाकार अपनी क्षमताओं को पहचान कर उन्हें विकसित कर सकें।

कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों ने बच्चों की प्रगति और प्रस्तुति की खुले दिल से सराहना की। ‘सागा ऑफ स्टोरीज़’ न केवल एक मंचीय प्रस्तुति रही, बल्कि यह बाल रंगमंच की संभावनाओं और बच्चों के उज्ज्वल रचनात्मक भविष्य की एक सशक्त झलक भी साबित हुई।

पहले प्रदर्शन पवित्र वृक्ष में मायरा मेहरोत्रा, अद्विक सिंघल, शिव्या खत्री, प्रथम अग्रवाल, वेदांग अग्रवाल, याशिका वाधवानी, आर्यव रस्तोगी, अलाया साहनी, नेयमा अरोरा, अनाइका चोपड़ा, सुमिरा वाधवा, देवीशा अरोड़ा, जीवांश सिंह ने अभिनय किया। दूसरे प्रदर्शन टॉय कीपर और 3 एंजल्स में अनाया झुनझुनवाला, अमायरा सिंह, अमायरा विश्नानी, विहाना किशनानी ने प्रस्तुति दी।

तीसरे प्रदर्शन शतरंज के खिलाड़ी में रेयान मेहरोत्रा, दक्ष चरण और चौथे प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के महान जादूगर में अयाति मेहरोत्रा, गुरबाण तलवार, गुरबाज सिंह, श्लोक तुलसी ने मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पांचवें प्रदर्शन संजीवनी बूटी में सीरत भरवानी, सितारा भरवानी, सहर्ष गुप्ता, आदिराज सिंह, रिवान आहूजा ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हीर गुप्ता और अविशा त्रिपाठी ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal