लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। हिन्दू सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप बस्ती, जानकीपुरम में हुआ। प्रो. अमरीक सिंह की अध्यक्षता में यह आयोजन हिन्दू समाज की जागरूकता व एकता को बढ़ावा देने के लिए किया गया। सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद मनोज कांत (क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख) एवं सम्मेलन के वाचक पंडित कमलनयन ने हिंदू सनातन संस्कृति व समाज के पंच परिवर्तन के बारे में चर्चा की।

साथ ही हिंदू समाज से आशीष सिंह, अविनाश मौर्य, रमेश द्विवेदी, डॉक्टर शेर बहादुर सिंह, एडवोकेट विष्णु शंकर सिंह व विवेक मिश्र आदि ने सम्मेलन में शामिल होकर हिन्दू सनातन संस्कृति, समाज में समरसता एवं संगठन के पंच परिवर्तनों पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आज़ाद जी (भाग प्रचारक) ने भी कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए समाज को संगठित रहने और सांस्कृतिक मूल्यों को सहेजने का आह्वान किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal