Wednesday , January 7 2026

लखनऊ में समरस मैराथन 11 जनवरी को, इस उम्र के धावक कर सकेंगे प्रतिभाग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अभ्युदय यूथ क्लब के तत्वावधान में ‘समरस मैराथन’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन 11 जनवरी 2026 को लखनऊ में आयोजित होगी। आयोजन को लेकर कुड़ियाघाट (ग्रीन कॉरिडोर रोड) पर रविवार को प्रशासन और आयोजन समिति के साथ तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

आयोजकों के अनुसार यह 5 किलोमीटर की दौड़ होगी, जिसमें देशभर से पुरुष एवं महिला धावक भाग ले सकेंगे। अब तक 500 से अधिक पंजीकरण पूरे हो चुके हैं, जिनमें युवक और युवतियां शामिल हैं। प्रतियोगिता में 15 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी धावक हिस्सा ले सकता है।

मैराथन में खिलाड़ियों की रिपोर्टिंग सुबह 6:00 बजे तथा दौड़ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगी। आयोजन स्थल कुड़ियाघाट (ग्रीन कॉरिडोर रोड), घंटाघर, लखनऊ निर्धारित किया गया है।

पुरस्कारों की घोषणा

पुरुष वर्ग में

  • प्रथम पुरस्कार: 10,000 रुपये
  • द्वितीय पुरस्कार: 5,000 रुपये
  • तृतीय पुरस्कार: 3,000 रुपये
  • 7 धावकों को 500-500 रुपये के सांत्वना पुरस्कार

 इसी प्रकार महिला वर्ग में भी कुल 10 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

पात्रता एवं नियम 

आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों के लिए खुली है। प्रतिभागी की आयु न्यूनतम 15 वर्ष होनी चाहिए। केवल पंजीकृत धावक ही दौड़ में भाग ले सकेंगे। सभी प्रतिभागियों का चिकित्सकीय रूप से फिट होना अनिवार्य है और प्रतियोगिता के दिन आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक होगा।

समरस मैराथन का उद्देश्य “खेलेगा भारत–खिलेगा भारत” की भावना को मजबूत करना और युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित यह मैराथन स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और आत्मविश्वास का संचार करेगी। आयोजकों का कहना है कि यह मैराथन लखनऊ के खेल प्रेमियों और धावकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी।

आयोजन समिति अभ्युदय यूथ क्लब में माधवेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, अनिल वर्मा, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, दिनेश सिंह राणा, अखिलेश्वर नाथ पांडेय, यदुनाथ सिंह, विवेक शुक्ल, रुचि पांडेय, मुकेश कुमार, रंजीत गुप्ता, मुनेंद्र सिंह, मीनाक्षी सिंह, नितिन सिंह, दिनेश कुमार शामिल हैं।