लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सनातन महापरिषद भारत द्वारा ‘गीता का संदेश’ अभियान चलाया गया। इस साइकिल जागरूकता अभियान की शुरुआत मेदांता हॉस्पिटल से हुई। यात्रा का उद्देश्य आमजन को स्वास्थ्य, अनुशासन और गीता के जीवन संदेश से जोड़ना रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साइकिल सवारों और सामाजिक संगठनों ने प्रतिभाग किया। साइकिल यात्रा का शुभारंभ मेदांता के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने झंडी दिखाकर किया।

डॉ. राकेश कपूर ने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्थिर मन ही गीता के संदेश का आधार है। उन्होंने कहाकि मेदांता हॉस्पिटल समाज को केवल इलाज ही नहीं, बल्कि बेहतर जीवन शैली के लिए जागरूक करने की दिशा में भी लगातार काम कर रहा है। इसी क्रम में ये साइकिल रैली मन व शरीर दोनों को स्वस्थ रखने के लिए मेदांता हॉस्पिटल से शुरू हुई।
सनातन महापरिषद भारत के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह साइकिल यात्रा लगभग 200 किलोमीटर की होगी। जो 4 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक काठगोदाम, हल्द्वानी, नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर और कैंची जैसे आध्यात्मिक एवं धार्मिक स्थलों से होकर गुज़रेगी, जहाँ गीता का संदेश आमजन तक पहुँचाया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal