Wednesday , January 7 2026

रजत जयंती वर्ष में उत्तरायणी कौथिग-2026 का होगा भव्य आयोजन, हुईं खेल प्रतियोगिताएं

तैयारियाँ जोरों पर, खेल प्रतियोगिताओं व क्षेत्रीय बैठकों से बढ़ा उत्साह

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा संस्था की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 14 से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले 15 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग (मेला) की तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं। मेले को लेकर जनसंपर्क और जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को इंदिरानगर विस्तार, सुगामऊ एवं कल्याणपुर क्षेत्रों में क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को मेले के कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक आयोजनों की जानकारी दी गई।

बैठकों के दौरान उत्तराखंड से आए छोलिया नृत्य दल ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर पारंपरिक नृत्य व लोकसंगीत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में मेले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।

पर्वतीय महापरिषद के महासचिव महेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड राज्य स्थापना के बाद गठित 32 सामाजिक-सांस्कृतिक संस्थाओं की शीर्ष संस्था पर्वतीय महापरिषद समाज और संस्कृति सेवा के 25 वर्ष पूर्ण कर रही है। रजत जयंती वर्ष में विगत 17 वर्षों से आयोजित हो रहे उत्तरायणी कौथिग को इस बार दिव्य, भव्य, नव्य एवं वृहद स्वरूप प्रदान किया जा रहा है। मेले में पर्वतीय लोककला, लोकसंस्कृति के विविध कार्यक्रमों के साथ पर्वतीय खाद्य सामग्री सहित 150 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।

मुख्य संयोजक टी.एस. मनराल ने बताया कि क्षेत्रीय जनता में मेले को लेकर जबरदस्त उत्साह है। संयोजक के.एन. चंदोला के अनुसार मेले के दौरान छपेली प्रतियोगिता, लोकनृत्य प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन सहित उत्तराखंड एवं अन्य प्रदेशों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होंगी।

क्षेत्रीय बैठकों में सुमन सिंह रावत, केएन पाण्डेय, प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उत्तम सिंह, आरसी सनवाल, गोविन्द पाठक, आनंद सिंह भंडारी, भास्कर कांडपाल, गोपाल दत्त जोशी, जानकी अधिकारी, चित्रा कांडपाल, राधिका बोरा, दीपा पाण्डेय, दीपा बिष्ट सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन

उत्तरायणी कौथिग-2026 के अंतर्गत खेल प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में रविवार को हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अटल बिहारी क्रीड़ा स्थल, गोमती नगर में किया गया। टूर्नामेंट के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. विजय पुष्कर (आचार्य, राजकीय होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज) ने सर्विस बॉल कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। साधना सिंह (रेफरी, खेल विभाग) थर्ड रेफरी के रूप में उपस्थित रहीं।

द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रो. रीता बहुगुणा जोशी ने खिलाड़ियों एवं आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं। नॉकआउट प्रतियोगिताओं में अटल ए, एसबी सिंह, केडी सिंह, अटल बी, तकरोही, राइजिंग स्टार, जनेश्वर, एसकेपी वन, अटल सी, पीएसी, जीआईसी निशातगंज, एसकेपी टू, सहारा बी, जीआईसी निशातगंज बी, फ्यूजन स्पोर्ट्स बी, तबाही ब्रदर्स, अटल सी, चोको क्लब, पर्वतीय महापरिषद, सहारा ए, अटल डी की टीमों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर पर्वतीय महापरिषद के सलाहकार डीएस बोरा, खेल प्रभारी ख्याली सिंह, सह प्रभारी बसन्त भट्ट, गोविन्द बोरा, शंकर पांडे, भुवन पांडे, मंजू पड़ेलिया शर्मा, एससी चंदोला, केएस बोरा, कमल नेगी, महेंद्र पंत, रमेश उपाध्याय, महेश बिष्ट, वीरेंद्र आर्या, नवीन जोशी, बोस दादा, पीसी पंत, जीडी ग्रेवाल, टीडी कांडपाल, सुमन सिंह रावत, दीपू टोलिया, गणेश चन्द्र जोशी, विशन दत्त जोशी, जानकी अधिकारी, सुनील किमोठी, केएन चंदोला, ज्ञान पंत, एनके उपाध्याय, दिलीप सिंह बोरा, कैलाश चिलवाल, चंचल सिंह बोरा, डॉ. आरसी पंत, वीरेंद्र जोशी, नरेन्द्र फर्त्याल, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र जोशी, खजान सिंह, कमल सिंह नेगी उपस्थित रहे।

बैडमिंटन टूर्नामेंट के विजेताओं की घोषणा

पर्वतीय महापरिषद के सचिव हेमंत सिंह गड़िया ने बताया कि 2 व 3 जनवरी को आयोजित हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता को यादगार बनाया। 51–60 आयु वर्ग में सुनील किमोठी व दिनेश पाण्डेय विजेता रहे, जबकि डॉ. डीएस चौहान व डॉ. शशांक उपविजेता बने। 18–35 आयु वर्ग में अभय राज सिंह व आशुतोष विजेता तथा नरेन्द्र व रजनी उपविजेता रहे। 60 से अधिक आयु वर्ग में हरीश कांडपाल विजेता व उमेश खुल्बे उपविजेता रहे। 36-50 आयु वर्ग में प्रभाकर विश्वकर्मा, रमेश यादव विजेता, अमर दीप, सौरव उपविजेता, 10-17 आयु वर्ग में आयुष किमोठी, आदित्य विजेता, अरंजय, मयंक कड़ाकोटी उपविजेता रहे।