Thursday , January 1 2026

बाल निकुंज : श्रद्धा और उल्लास संग कुछ इस अंदाज में किया नूतन वर्ष का आगाज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। “मैया बैठी है भवन में ओढ़े चुनरी…”,  “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी…, “कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं, हनुमान तुम्हारा क्या कहना…” जैसे भजनों के साथ बाल निकुंज परिवार ने नूतन वर्ष 2026 का स्वागत किया। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग के ऑडिटोरियम में आयोजित माता की चौकी में पं. आशीष त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार संग पूजन कराया। जिसके पश्चात शिक्षक भजन मंडली ने 7 बार हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ किया।

बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेज की सभी शाखाओं से चयनित भजन मंडली में शामिल स्टूडेंट्स ने भजनों की शानदार प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान पूरा ऑडिटोरियम जयकारों से गूंजता रहा। वहीं बच्चों व टीचर्स द्वारा सजाया गया दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में सभी शाखाओं के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी‌ अलीगंज शाखा के संगीत प्रशिक्षक प्रवीण यादव के नेतृत्व में तीन भजन मंडलियों में शामिल भव्या यादव, आराध्या, साधना, सुनैना और रोशनी सहित अन्य स्टूडेंट्स ने भजनों को प्रस्तुत किया। “मां मुरादे पूरे कर दे हलवा बाटूंगी…”, “सर को झुका लो, शेरावाली को मना लो…”, “ओढ़ के चुनरिया लाल मै नाचूं तेरे अंगना में…” जैसे भजन पर सभी झूम उठे।

बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर गर्ल्स विंग की टीम से आराध्या, अंशिका, सुहानी, अनुष्का और अनुष्का पांडे ने “लाल फूलों की आई है बहार…”, “मैया बैठी है भवन में…”, “अमृत की बरसे बदरिया, अम्बे मां की दुअरिया…” की प्रस्तुति दी।

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन छावनी शाखा की भजन मंडली ने “कोई प्यार से मेरी मइया को सजा दो, गजब हो जायेगा…”, “कलयुग में सिद्ध हो देव तुम्हीं, हनुमान तुम्हारा क्या कहना…” जैसे भजनों को सुनाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। कन्या पूजन, आरती और प्रसाद वितरण के साथ माता की चौकी का समापन हुआ।

अंत में बाल निकुंज की प्रबंधिका पुष्पा जायसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी शाखाओं के टीचर्स, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को उपहार भेंटकर नववर्ष मंगलमय शुभकामनाएं दी। जिसके पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधिका और प्रबंध निदेशक के अलावा, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला, रश्मि शुक्ला, भगवती भंडारी, पूर्णिमा सिंह, उप प्रधानाचार्य अनीता मौर्या, मीडिया प्रभारी ओपी वर्मा, इंचार्जेस, शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।