चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस के पूर्व आईजी एएस चहल ने सोमवार को पटियाला स्थित अपने आवास पर अपने ही सुरक्षा कर्मी की रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। पूर्व आईजी की हालत गंभीर बनी हुई है। वह आईजी पद से रिटायर होने के बाद पटियाला में रह रहे थे।वह अकाली दल की सरकार में बेअदबी की घटनाओं के दौरान हुए बहबल कलां गोलीकांड में आरोपित भी थे।पूर्व आईजी अमर सिंह चहल ने गोली मारने से पहले 12 पेज का सुसाइड नोट लिखा। इसमें 8.10 करोड़ रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड का जिक्र किया गया है। उन्होंने कुछ लोगों से पैसे उधार लिए थे, जो वापस नहीं मिल रहे हैं। सुसाइड नोट में चहल ने पुलिस महानिदेश गौरव यादव से इस मामले की एसआईटी या सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।इस मामले में 24 फरवरी, 2023 को पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम ने फरीदकोट कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। सुसाइड नोट में चहल ने लिखा कि वे हाल ही में आईपीएस ग्रुप नाम के एक वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े थे। वहां लोगों ने निवेश पर बहुत ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच दिया। इस भरोसे में उन्होंने धीरे-धीरे बड़ी रकम लगा दी, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह पूरा मामला ठगी का था।पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें तुरंत अमर सिंह चहल के घर पहुंच गईं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।———————
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal