लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोल्डी द्वारा प्रायोजित लुलु सुपर शेफ के साथ आशीर्वाद प्रस्तुत लुलु फूड फिएस्टा 2025 एक ज़बरदस्त और रोमांचक कुकिंग प्रतियोगिता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन ने खाने और पाक-कला के शौकीनों के लिए एक शानदार मंच प्रदान किया।
फूड फिएस्टा के अंतिम दिन प्रतिभागियों के बीच लाइव कुकिंग सेशन आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता, स्वाद और प्रस्तुति से जजों व दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कड़े मुकाबले के बाद विजेताओं की घोषणा की गई, जिन्हें नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
प्रतियोगिता के विजेता
- मानसी गुप्ता – विजेता (₹50,000/-)
- नीलिमा शर्मा – प्रथम रनर-अप (₹30,000/-)
- सानिया ज़ेहरा– द्वितीय रनर-अप (₹20,000/-)
इस प्रतियोगिता में ताज ग्रुप ऑफ होटल्स के शेफ संजय अग्रवाल ने जूरी जज की भूमिका निभाई। उनके अनुभव और विशेषज्ञता ने प्रतियोगिता को और भी खास बना दिया।
इस अवसर पर सुनील शर्मा (जनरल मैनेजर, लुलु हाइपरमार्केट) ने कहा, “लुलु हाइपरमार्केट हमेशा अपने ग्राहकों और ग्राहकों को ऐसे मंच उपलब्ध कराने का प्रयास करता है, जहाँ वे अपनी प्रतिभा और पाक-कला कौशल को प्रदर्शित कर सकें।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal