लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के बीटेक प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं एवं एम टेक के छात्रों ने शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। बतौर मुख्य अतिथि मौजूद कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने दीप प्रज्ज्वलन कर पार्टी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को आशीर्वचन दिया और कहा कि बीटेक प्रथम बैच के छात्र होने के नाते आप सबकी जिम्मेदारी भी ज्यादा है। जैसी संस्कृति आप बनायेंगे वैसे ही आगे के बैच उसका पालन करेंगे।

प्रो. पांडेय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि दुनिया में बड़े काम सामान्य लोग बड़े ढंग से करते हैं। इसलिए अपने को कभी छोटा नहीं समझना चाहिए। किसी भी कार्य को पूरी शिद्दत और समझदारी से करने पर वह सफलता में बदलती है। उन्होंने कहा कि इस उम्र में जितना अधिक हो सीखने पर ध्यान केंद्रित करने पर जोर देना चाहिए।

इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से अपने प्रतिभा का परिचय दिया। किसी ने फिल्मी गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर मन मोहा तो किसी ने गाना गाया। इस कार्यक्रम में प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, वित्त अधिकारी केशव सिंह, सरोज पाण्डेय, वित्त एवं लेखाधिकारी यामिनी जैन, डॉ. सौरभ मिश्रा, डॉ. सिद्धार्थ यादव, डॉ. एवी उल्लास, डॉ. विजय सिंह सहित अन्य शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम निर्देशन एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मिस फ्रेशर जीतेंसी, मिस्टर फ्रेशर अंश, मिस परफॉर्मर वैभवी एवं मिस्टर परफॉर्मर फैज बने।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal