Saturday , December 20 2025

रॉयल एजुकेशन : राम किशोर कान्वेंट इण्टर कॉलेज में कराई अबेकस प्रतियोगिता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अभिषेक पुरम जानकीपुरम विस्तार में स्थित राम किशोर कान्वेंट इण्टर कॉलेज में शुक्रवार को अबेकस प्रतियोगिता आयोजित की गई। कॉलेज के प्रबंधक गोविन्द प्रसाद शुक्ला के संरक्षण में रॉयल एजुकेशन के संस्थापक सुरेश चोपड़ा एवं अकाँक्षा चोपड़ा ने प्रतियोगिता कराई गई। 

प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों ने बॉल खेलते हुए चुटकियों में गणित के सवालों का जवाब दिया। विजेताओं को रॉयल एजुकेशन द्वारा मेडल प्रदान सम्मानित किया गया।