लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। किसी भी देश की संस्कृति ही उसकी प्राण होती है। उस देश की सांस्कृतिक धरोहर को विरासत के रूप में भावी पीढ़ी प्राप्त करती है। इस परंपरा की शुरुआत का प्रथम केंद्र विद्यालय ही होते हैं। इस विचार को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रांगण में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विद्यालय की सीईओ स्वाति पाल तथा प्रो वाइस चेयरमैन अभिषेक पाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० मंजू लखनपाल, उपप्रधानाचार्या स्वाति सिंह तथा विद्यालय की प्रवेश संचालिका दिव्या सिंह भी उपस्थित रहीं। अनेक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों तथा प्रधानाध्यापिकाओं ने कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अपनी प्रतिभागिता दर्ज की और सामारोह की शोभा बढ़ाई।
वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे। जिनमें नृत्य, हिन्दी -हास्य-नाटक (अंधेर नगरी), अंगेजी की चर्चित कहानी (हैरी पॉटर) का नाटक के रूप में मंचन किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारत की विभिन्नता को दर्शाते हुए एक फैशन शो को भी प्रस्तुत किया गया। इसके अतिरिक्त कोरस गायन, योगाभ्यास एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियाँ शामिल थीं । बच्चों की रचनात्मकता, आत्मविश्वास एवं प्रस्तुति कौशल ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि स्वाति पाल ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए छात्रों को निरंतर प्रयास अनुशासन और लक्ष्य केंद्रित शिक्षा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उप प्रधानाचार्या स्वाति सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय अध्यापकों छात्रों तथा अभिभावको को दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने तथा प्रतिभाओं के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के अवसर प्रदान करते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal