Wednesday , December 10 2025

मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज : धूमधाम से मनाया गया वार्षिक समारोह 2025

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मॉन्टफोर्ट इंटर कॉलेज महानगर में वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस वर्ष के कार्यक्रम का आकर्षक विषय “विंग्स ऑफ वंडर्स” रहा। जिसमें कक्षा एल.के.जी. के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल रेव. ब्र. जीनू अब्राहम ने की। वाइस प्रिंसिपल मैम नीना दास, एडमिनिस्ट्रेटर रेव. ब्र. टी.टी. मैथ्यू, प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस सिस्टर अंजू जोसेफ, प्री-प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस सिस्टर बिन्सी, तथा मिडिल स्कूल कोऑर्डिनेटर मैम बिंदु पिल्लै और ब्र. फिरोज टोप्पो भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

नन्हे बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।