Monday , December 8 2025

महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा ने AKTU का किया भ्रमण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महानिदेशक प्राविधिक शिक्षा आईएएस सेल्वा कुमारी जे सोमवार को डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय, कुलसचिव रीना सिंह, वित्त अधिकारी केशव सिंह के साथ बैठक कर विश्वविद्यालय के प्रगति की समीक्षा की। उनके द्वारा इनोवेशन हब के कार्यों की विस्तार से चर्चा की गयी। इनोवेशन हब की ओर से प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। 

बैठक के बाद एकेटीयू में स्थापित प्रदेश की पहली इंफोसिस मेकर्स लैब को भी देखने पहुंचीं। इस अत्याधुनिक लैब की उन्होंने बारीकी से जानकारी ली। लैब में छात्रों को किस प्रकार प्रशिक्षित किया जाता है इसके बारे में भी जाना। इसी क्रम में उन्होंने सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज स्थित एआई लैब, एआईसीटीई आइडिया लैब, साइबर सिम्युलेटर लैब, रोबोटिक्स लैब, गूगल लैब, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन लैब, साइबर सिक्योरिटी लैब, थ्री डी प्रिंटिंग लैब, नैनो लैब का भी भ्रमण कर जानकारी ली। 

इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो0 राजीव कुमार, सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के निदेशक प्रो0 राजीव कुमार, डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा, एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, उप कुलसचिव डॉ0 डीपी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।