Monday , December 8 2025

ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों को भी होनी चाहिए साइबर सुरक्षा की जानकारी : कुलपति

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। साइबर सुरक्षा की जानकारी शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों तक को होनी चाहिए। क्योंकि आने वाले समय में साइबर अटैक और वार ही होंगे। इसलिए हमें अभी से पूरी तैयारी करनी चाहिए। हमारा डाटा आज कई देशों के पास है। ऐसे में सावधानी बहुत महत्वपूर्ण है। उक्त बातें डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने इनोवेशन हब की ओर से क्रिप्टोग्राफी पर आयोजित छह दिवसीय बूटकैंप के उद्घाटन में कही। 

उन्होंने कहा कि एकेटीयू परीक्षा में क्रिप्टोग्राफी का प्रयोग काफी पहले से कर रहा है। इस तकनीकी से पारदर्शिता के साथ ही परीक्षा के खर्चे में भी कमी आयी है। युवाओं के लिए यह छह दिवसीय कार्यशाला काफी फायदेमंद साबित होगी। कार्यशाला में आईआईटी कानपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित अन्य संस्थाओं के छात्रों को विशेषज्ञ क्रिप्टोग्राफी के सिद्धांतों के बारे में बताएंगे। पहले दिन लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉक्टर पुनीत मिश्र, विजय कुमार ने छात्रों से अपने अनुभव साझा किया। इस दौरान एसोसिएट डीन डॉ अनुज कुमार शर्मा, वंदना शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।