लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के 10वें स्थापना दिवस ‘ड्रीम डिकेड’ का भव्य उत्सव अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। यह अवसर सांस्कृतिक सौंदर्य, कलात्मक अभिव्यक्ति और सामूहिक गर्व से सराबोर रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्यावरणविद् स्वामी प्रेम परिवर्तन (पीपल बाबा) के साथ ही चेयरमैन शिशिर जयपुरिया, प्राचार्या, उप-प्राचार्या, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात् ‘शिव स्तुति’ की मधुर प्रस्तुति ने वातावरण को भावपूर्ण, शांति एवं शुभता से आलोकित कर दिया।

प्राचार्या पूनम कोचिट्टी एवं उप-प्राचार्या ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, सह-शैक्षणिक उपलब्धियाँ, नवाचार आधारित अधिगम तथा समग्र विकास की पहलुओं को विस्तार से रेखांकित किया गया।
चेयरमैन शिशिर जयपुरिया ने विद्यालय की निरंतर प्रगति की सराहना करते हुए नैतिक मूल्यों पर आधारित, भविष्य-दृष्टि से युक्त शिक्षा के महत्व पर बल दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय, जिला, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ओलंपियाड, वाद-विवाद, कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ, खेल, एमयूएन तथा प्रौद्योगिकी नवाचार—सभी क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को उनके परिश्रम और उपलब्धियों के लिए सराहना मिली।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के संयुक्त सत्र ने विद्यार्थियों को नई दृष्टि और प्रेरणा प्रदान की। स्वामी प्रेम परिवर्तन ने पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता, वृक्षारोपण और सार्थक जीवन जीने के संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम अपनी विविधताओं और विषयगत समृद्धि के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
कर्टेन रेज़र नामक सृजनात्मक अंग्रेज़ी नाटक ने आइंस्टाइन और अरस्तु के संवाद के माध्यम से विद्यालय की उपलब्धियों और शिक्षण वातावरण की अनोखी प्रस्तुति दी। ‘अरज़–सुनो बनवारी’ की सुरीली प्रस्तुति और ‘म्यूज़िकल ब्लास्ट’ ने मंच को ऊर्जा से भर दिया।
‘सफ़रनामा – द जर्नी ऑफ लाइफ’ ने जीवन की यात्राओं एवं परिवर्तनों को भावपूर्ण अभिनय के माध्यम से चित्रित किया। ‘फोक फ़्यूज़न’ ने भारतीय लोक-संस्कृति की छटा को आधुनिक ताल के साथ जोड़ते हुए शानदार प्रस्तुति दी। ‘शिव टू सैफायर सिम्फनी’ ने विषयगत गहराई जोड़ी, जबकि ‘द व्हील्स ऑफ टाइम (2016–2025)’ ने विद्यालय के एक दशक के रूपांतरण को रचनात्मकता और भावनात्मकता के साथ प्रस्तुत किया।

इस वर्ष का विशेष आकर्षण “द डिगी इनोवेटर्स” रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने माइन्क्राफ्ट के माध्यम से विद्यालय परिसर का डिजिटल मॉडल, छात्र-निर्मित रोबोट, तथा AI के विभिन्न उपकरण—एयर ट्रेस, स्टोरीस्फेयर और फिजिटल (AI–AR इंटीग्रेशन) प्रस्तुत कर विद्यालय की तकनीकी प्रगति का प्रभावी प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का समापन ऊर्जावान ग्रैंड फ़िनाले और तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसने सभी में एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन पंकज राठौर के द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें सभी अतिथियों, प्रस्तुतकर्ताओं, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल का यह 10वाँ स्थापना दिवस विद्यालय की एक दशक की उपलब्धियों, उत्कृष्टता की परंपरा और भविष्य की प्रगतिशील दृष्टि का प्रेरणादायी प्रतिबिंब रहा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal