Saturday , December 6 2025

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का त्रिदिवसीय प्रांतीय वार्षिक निरीक्षण सम्पन्न

गोंडा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर में प्रांतीय योजना के अंतर्गत त्रिदिवसीय निरीक्षण का समापन हो गया। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलित किया। वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि कुमार शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

अतिथि लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज माधवपुरी बहराइच के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता अनूप कुमार गुप्ता, जीव विज्ञान प्रवक्ता जीतेन्द्र वाजपेई, प्रांतीय कार्यालय प्रमुख त्रिलोक सिंह रावत, श्यामजी गुप्ता ने प्रातः वंदना सत्र, विद्यालय के पठन- पाठन, अनुशासन व्यवस्था, विभिन्न पंजियों एवं अन्य गतिविधियों का बारीकी से निरीक्षण किया।

अतिथि प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को प्रेरक प्रसंग भविष्य में कुछ लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कहा। साथ ही निरीक्षण का उद्देश्य एवं अनुशासन का महत्व बताते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएं एक लक्ष्य बनाकर अपने जीवन में आगे बढ़ें।

निरीक्षकों न कार्यालय के अभिलेखों का निरीक्षण किया। छात्रों के अवकाश के पश्चात निरीक्षक मंडल द्वारा विद्यालय के आचार्य /बंधु भगनी के साथ बैठक की। जिसमें निरीक्षण के उद्देश्यों की विस्तृत चर्चा की गई।