Sunday , January 18 2026

डीबीएस लाइफ फाउंडेशन : वैदिक मंत्रोच्चार संग नवीन कार्यालय का शुभारंभ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बादशाह नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में डीबीएस लाइफ फाउंडेशन के नए कार्यालय का रविवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। वैदिक मंत्रों के बीच पूजा-अर्चना कर कार्यालय की शुरुआत की गई।

फाउंडेशन के संस्थापक डीबीएस सिंह ने बताया कि संस्था लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करती आ रही है। पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधरोपण, जरूरतमंदों को ठंड में कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण, निःशुल्क रैन बसेरे की स्थापना जैसे कार्य नियमित रूप से किए जाते हैं। 

उन्होंने बताया कि संस्था अब इंदिरा नगर के जरहरा में वृद्धाश्रम बनाने जा रही है। आने वाले नए वर्ष के फरवरी माह में इसके भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।शुभारंभ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने शिरकत कर फाउंडेशन के संस्थापक को बधाई दी और उनकी पहल की सराहना की।