Thursday , November 27 2025

बाल निकुंज : प्री प्राइमरी के 70 टॉप 5 मेधावी सम्मानित


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर शाखा की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 के मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्ले ग्रुप से केजी -2 तक के 70 टॉप-5 मेधावियों को मुख्य अतिथि स्टोरीमैन जीतेश श्रीवास्तव ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

नन्हे मुन्ने मेधावियों में प्ले ग्रुप-A से वीर प्रताप यादव ने 97.57%., नर्सरी-A से सानवी तिवारी ने 99.32%, नर्सरी-B से दृष्टि मिश्रा ने 98.93%, नर्सरी-C से आरुष ने 99.80%, नर्सरी-D से मोहम्मद अजान ने 99.12%, नर्सरी-E से अनमोल ने 90.19% अंकों के साथ अपनी कक्षा में टॉप किया।

वही केजी-1ए से अन्वी श्रीवास्तव ने 98.99%, केजी-1B से मान्या मिश्रा ने 85%, केजी-1C से ध्रुव पांडे ने 98.91%, केजी-1D से कैफ खान ने 99.74%, केजी 1E से मोहम्मद अरहान ने 99.91%, केजी-2C से अथर्व द्विवेदी ने 98.57%, केजी-2D से पार्थ कुमार ने 94.92%, केजी-2E से शौर्य पाठक ने 96.28% अंकों के साथ अपनी अपनी में कक्षा में टॉप किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, उप प्रधानाचार्या अनीता मौर्या, इंचार्ज एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे।