लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फन रिपब्लिक मॉल में तीन दिवसीय ‘फन का रॉकस्टार सीज़न-3’ का सफल आयोजन किया गया। इस म्यूजिक फेस्ट-कम-कम्पटीशन में शहर के स्कूल, कॉलेज और प्रोफेशनल—तीनों कैटेगरी के बैंड्स ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दिल सम्भल जरा, वो भी अपने न हुए, प्रीत की लत, बादशाह ओ बादशाह जैसे गानों ने माहौल को संगीतमय कर दिया। इसके बाद शिव तांडव ने माहौल को गर्म कर दिया और लोगों के हाथ अपने आप भोलेनाथ की श्रद्धा में बंध गए।

स्कूल बैंड की परफॉर्मेंस में विजेता – इश्क़ एक्सप्रेस (ला मार्टिनियर), पहला उपविजेता – नूरे (जयपुरिया), दूसरा उपविजेता – एलपीसी बैंड रेंजर्स (एलपीसी स्कूल) बात करें अगर कॉलेज बैंड की तो विजेता – एनम कारा द बैंड (भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय) पहला उपविजेता – हाई नोट द बैंड (इंटीग्रल यूनिवर्सिटी) दूसरा उपविजेता – अलंकार (आईईटी) और अंत में प्रोफेशनल बैंड में विजेता – फितूर बैंड, पहला उपविजेता – टीम नाद रोग, दूसरा उपविजेता – आरएस म्यूज़िक बैंड और वाणी लाइव बैंड रहे।
प्रथम विजेता को 15,000, द्वितीय विजेता को 10,000 एवं तृतीय विजेता को 5,000 साथ ही आकर्षक ट्रॉफियाँ भी प्रदान की गईं।

फन रिपब्लिक मॉल के जनरल मैनेजर अश्विनी सिंह ने कहा, “भारत में संगीत का अपना विशेष महत्व है। हमारी संस्कृति में संगीत हमेशा से प्रेरणा और उत्साह का माध्यम रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मॉल में ‘फन का रॉकस्टार सीजन-3’ का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल, कॉलेज और प्रोफेशनल बैंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया। मॉल आगे भी ऐसे संगीतमय कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, ताकि शहर के लोगों को कला और संगीत का बेहतरीन अनुभव मिलता रहे।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal