Monday , November 24 2025

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव : नृत्य, गायन के नाम रही चौथी शाम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्मृति उपवन में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में रविवार को मुख्य अतिथि पंडित केपी मिश्रा, विशिष्ट अतिथि अमरेंद्र सिंह पवार, विजयपाल सिंह, आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर चौथी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में दिव्य स्नेह फाउंडेशन द्वारा गीत संगीत नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसमे नम्रता, अनिल कश्यप, दिव्यश्री, मयंक तिवारी, घनश्याम गुप्ता, अनुपमा श्रीवास्तव, नकुल श्रीवास्तव, हरिभूषण, विवेक रावत, महेश गुप्ता, अमर, शैलेन्द्र, राघव, अदिति सहित अन्य ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वर्व डांस स्टूडियो के कोरियोग्राफर विक्कीराज के संयोजन में गणेश वंदना प्रस्तुति आकाशिता गुप्ता अनुष्का गुप्ता द्वारा दी गई। वही युगल गीत जनाबे अली… पर अभय कुमार, रौनक गुप्ता ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। ऋषिका, अभय, रौनक आर्य, नैन्सी ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। उई अम्मा सॉन्ग पर अजिता ने जोरदार नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को नचाया।

सुरमई शाम को अपराजिता जज्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट ने “जश्न-ए-माज़ी” कार्यक्रम के द्वारा हमारी सदाबहार नायिकाओं को याद करते हुए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपराजिता जज्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापिका डा. अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष डा. सीमा सरकार एवं उपाध्यक्ष डा. क्षितिज शुक्ला के सम्बोधन से हुआ। मुख्य अतिथि आशा रानी (ओलंपिक एथलीट) रही। म्यूजिकल ट्रीब्यूट के साथ शक्ति स्तुति गिटार, बांसुरी पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। पुरानी नायिकाओं की याद में ग्लोरी वाक किया। 

आयोजक अरुण प्रताप सिंह एवं गुंजन वर्मा ने कलाकारों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आयोजक समिति के रनवीर सिंह, हेमू चौरसिया, ठाकुर राम सिंह, कुंवर अंशुमान सिंह, रोली जयसवाल, मोनालिसा, रोली सिंह, मनोज सिंह चौहान उपस्थित रहे।