लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सत्य साई बाबा का 100वां जन्मोत्सव रविवार को हरिओम मंदिर, लालबाग में उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वेद पाठ के साथ हुआ। मनोज, शिखर एवं आरती द्वारा गाये गए एकल भजन तथा ऋषि, चंदन, मुक्ता, गीतांजलि, श्वेता तथा विद्या अनंतकृष्णन द्वारा गाए गए सामूहिक भजन बहुत ही सुंदर एवं ह्रदयस्पर्शी रहे।

बच्चों द्वारा दी गई नृत्य और गायन प्रस्तुतियां अत्यंत ही आकर्षक और मन को मोहने वाली थी। श्री सत्य साई सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र गर्ग ने पिछले एक वर्ष में संस्था द्वारा की गई आध्यात्मिक, शैक्षिक एवं सेवा गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षाविद गुंजन अरोरा द्वारा साई बाबा के जीवन एवं उनकी शिक्षाओं पर दिया गया व्याख्यान बहुत ही प्रभावशाली था।
श्री सत्य साई सेवा संगठन के ग्राम्य विकास संयोजक अजय कपूर ने बताया कि कार्यक्रम में संगठन की गोमती नगर, इंदिरा नगर, आलमबाग, चौक, राजाजीपुरम और केंद्रीय समिति ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया। इस अवसर पर आरके मिश्रा, दीपक भंडारी, गौरव अरोड़ा, सुनील गुप्ता, अश्वनी अरोड़ा और डॉ. रुचि मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal