Saturday , November 22 2025

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल : मिला सम्मान तो खिले मेधावियों के चेहरे

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी शाखा में शनिवार को मेधावी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 के प्ले ग्रुप से कक्षा -12 तक के टाप-5 के 165 मेधावियों को पुरस्कृत कर‌ सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जीएस नवीन कुमार (सेक्रेटरी, इरीगेशन एण्ड वाटर रिसोर्सेज यूपी गवर्नमेंट) ने सभी मेधावियों को पुरस्कार प्रदान उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही कक्षा अध्यापक/ अध्यापिकाओं को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से अपने विचार साझा किए और सुनहरा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पूजन, दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मेधावियों में कक्षा-1Aकी आन्या वर्मा और कक्षा-1B की आद्या राज ने 98.70% अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉप किया। जबकि कक्षा प्ले ग्रुप की सृष्टि यादव ने 98.24% अंकों के साथ द्वितीय, कक्षा-2 की इल्मा ने 97.81% अंक के साथ तृतीय, कक्षा-4 की आराध्या गुप्ता ने 97.7% अंक के साथ चतुर्थ तथा कक्षा-3 की‌ अनन्या ने 97.31% अंकों के साथ पंचम स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार कक्षा नर्सरी से कनिका राजवंशी ने 96.94%, केजी-1 से मरियम ने 90.48%,  केजी-2 से मुकुंद सिंह ने 94.44%, कक्षा-4 से अथर्व सिंह ने 96.46% अंक, कक्षा-6 से अनुकृति सिंह ने 94.48%, कक्षा-7 से आद्या सिंह ने 96.60%, कक्षा-8 से अर्पिता शर्मा ने 94.76%, कक्षा-9 से आयुषी राजपूत ने 95.93%, कक्षा-10 से जान्हवी धनगर ने 91.87%, कक्षा-11 से अंशिका यादव ने 93.69%, कक्षा-12 से कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने 94.60% अंक हासिल कर अपनी अपनी कक्षा में टॉप किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ कॉलेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, स्टोरी मैन जीतेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार डा. एस.के. गोपाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या रश्मि शुक्ला, इंचार्जेस, शिक्षक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक गण उपस्थित रहे।