Saturday , November 22 2025

AKTU : पांच दिवसीय क्रिप्टोग्राफी फैकल्टी अपडेटेशन कार्यक्रम संपन्न

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के ’इनोवेशन हब’ की ओर से एमईआईटीवाईआईएसईए परियोजना’ के अंतर्गत ’“क्रिप्टोग्राफी अनलॉक्ड दृ फैकल्टी एडिशन” विषय पर पांच दिवसीय फैकल्टी अपडेटेशन प्रोग्राम का सफल आयोजन 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक किया गया। 

इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों के शिक्षकों को ’क्रिप्टोग्राफी और साइबर सुरक्षा’ के उभरते क्षेत्रों में उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना था।

इस पांच दिवसीय 30 घंटे के कार्यक्रम में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, लखनऊ विश्वविद्यालय तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के विशेषज्ञों ने भाग लेकर प्रतिभागी शिक्षकों को आधुनिक क्रिप्टोग्राफी के मूल सिद्धांतों से लेकर उन्नत अनुप्रयोगों तक का व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्लासिकल सिफर्स से लेकर ’आधुनिक क्रिप्टोग्राफिक सिस्टम’ तथा हैशिंग और की-एक्सचेंज तकनीकों को विस्तार से बताया गया। 

पाइथन आधारित प्रायोगिक लैब, वायरशार्क विश्लेषण और ओपेन एसएसएल डेमो’ के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। ब्लॉकचेन सुरक्षा, आईओटी क्रिप्टोग्राफी, क्लाउड सिक्योरिटी और एआई आधारित क्रिप्टोग्राफिक अनुप्रयोगों’ पर गहन सत्र हुआ। 

कार्यक्रम के अंतिम चरण में प्रतिभागी शिक्षकों ने ’कैपस्टोन प्रोजेक्ट’, शिक्षण मॉड्यूल तथा लैब एक्सपेरिमेंट तैयार कर प्रस्तुत किए। माननीय कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जबकि मार्गदर्शन डीन इनोवेशन प्रो0 बीएन मिश्रा, एसो0 डीन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया। इनोवेशन हब के हेड महीप सिंह एवं मैनेजर वंदना शर्मा ने कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संयोजन किया।