लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ तथा नेताजी सुभाष चंद्र राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में “उद्यमिता तथा नवाचार के क्षेत्र में रोजगार के अवसर“ विषयक एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में वरिष्ठ वैज्ञानिक नितिन मौर्य ने कहा कि भारत सरकार उद्यमिता एवं नवाचार के क्षेत्र में व्यापक अवसर प्रदान कर रही है।
महिला उद्यमी पल्लवी बिश्नोई ने कहा कि आज की पीढ़ी को सही उम्र पर अपना स्टार्ट अप शुरू कर देना चाहिए। पर्यावरण एवं जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करने की बड़ी संभावनाएं है। इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर अनिल मिश्र ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से सरकार की अनेक योजनाओं के क्रियान्वयन में मदद मिलती है।
प्राचार्य प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि आज की पीढ़ी को नवाचार समझने की आवश्यकता है। कार्यशाला का सफल और प्रभावी संचालन तथा प्रश्नोत्तरी का समन्वय इग्नू के उपनिदेशक डाक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने किया।
सहायक समन्वयक डाक्टर भास्कर शर्मा ने एक गीत के माध्यम से गोष्ठी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। जबकि समन्वयक डाक्टर विशाल प्रताप सिंह ने गोष्ठी का सार प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal