Wednesday , November 19 2025

AKTU : संघर्षपूर्ण मैच में वीसी 11 की हुई हार 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में बुधवार को वीसी 11 एवं एफओएपी 11 के बीच क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच हुआ। जिसमें एफओएपी 11 की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी वीसी 11 टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज योगेंद्र यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। इसके बाद दूसरा विकेट भी वीसी 11 ने जल्द गंवा दिया। जबकि दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने स्कोर बोर्ड को एक-दो रन लेकर चलायमान रखा। वहीं शिशिर द्विवेदी, महीप सिंह ने कुछ अच्छे शॉट खेले। 10 ओवरों में वीसी 11 इलेवन की टीम ने 76 रनों का चुनौती भरा स्कोर बनाया। जिसमें कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी एफओएपी 11 की टीम शुरूआत तेज हुई। चार ओवरों में ही टीम ने 40 रनों का आंकड़ा पार कर लिया। जिसमें भोला की 25 रनों की आक्रामक पारी रही। बावजूद इसके वीसी 11 की टीम ने जुझारू खेल दिखाया। कसी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण रनों पर अंकुश लगा दिया। हालांकि एफओएपी 11 की टीम ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य पा लिया। 

इस मौके पर वित्त अधिकारी केशव सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह, एसो0 डीन इनोवेशन डॉ0 अनुज कुमार शर्मा, वित्त एवं लेखाधिकारी यामिनी जैन, सहा0 कुलसचिव रंजीत सिंह, डॉ0 ताबिश अहमद अब्दुलाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इसके अलावा बैडमिंटन के मैच भी हुए।