लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार से इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ऑटोकैड और इम्बेडेड सिस्टम पर आधारित तीन दिवसीय स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग स्कोरटेक कंपनी के सहयोग से इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को करा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पहले दिन डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव ने छात्रों से इस अवसर का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान इस तरह के कार्यक्रम न केवल स्किल्ड करते हैं बल्कि रोजगार दिलाने में भी सहायक होते हैं। आज का दौर स्किल्ड पेशेवरों का है।

उद्योगों को ऐसे लोगों की जरूरतें हैं जिन्हें नई तकनीकी का पता हो। जो उनके कामों को आसानी से संपादित कर सकें। इसके अलावा खुद का स्टार्टअप शुरू करने में भी ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी मदद करते हैं। एकेटीयू अपने छात्रों को लगातार नई तकनीकी में सबल बनाने का प्रयास कर रहा है। इसलिए इसका छात्रों को अधिक से अधिक लाभ उठाने की जरूरत है।
विशेषज्ञों ने दी जानकारी
पहले दिन स्कोरटेक के विशेषज्ञों ने छात्रों को ऑटोकैड और इम्बेडेड सिस्टम की सामान्य जानकारी दी। साथ ही इनके विभिन्न पहलुओं को बारे में बताया। इस दौरान स्कोरटेक के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीर शंकर, जीएम रेनु सक्सेना, प्रतिभा शुक्ला, शिशिर द्विवेदी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय परिसर में चलने वाले इस कार्यक्रम में बीटेक, द्वितीय, तृतीय चतुर्थ वर्ष के एवं पासआउट छात्र शामिल हो रहे हैं। कोर्स पूरा करने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal