Saturday , January 10 2026

AKTU : डीन 11 को दस विकेटों से पराजित कर वीसी 11 ने दर्ज की धमाकेदार जीत

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में सोमवार को वीसी 11 एवं डीन 11 के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें वीसी 11 की टीम ने मैच को एकतरफा करते हुए मुकाबला डीन 11 को दस विकेटों से हरा दिया। टॉस जीतकर डीन 11 के कप्तान प्रो0 अनुराग त्रिपाठी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे प्रो0 बीएन मिश्रा ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। 

प्रो0 अरूण तिवारी रन आउट हुए तो प्रो0 भवेश चौहान, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 उपेन्द्र ने भी अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। अंत में प्रो0 ओपी सिंह के दो छक्के और एक चौके की संघर्षपूर्ण पारी के बदौलत 10 ओवरों में पचास का आंकड़ा छू सकी। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने अपनी क्लासिकल बल्लेबाजी से बिना कोई जोखिम लिये पहले ओवर में ही 18 रन जड़ दिये। योगेंद्र यादव ने भी बल्लेबाजी में उनका अच्छा साथ दिया। टीम ने चार ओवर के भीतर ही लक्ष्य को बिना किसी विकेट के नुकसान हासिल कर लिया। कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने 19 रनों की पारी खेली।