हिंदी विश्वविद्यालय में हुआ विद्यार्थी अभिविन्यास कार्यक्रम
वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में शिक्षा विद्यापीठ एवं प्रबंधन विद्यापीठ के विद्यार्थियों के अभिविन्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. कुमुद शर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय का परिसर और परिवेश जीवन को दिशा देने के लिए कई तरह से परिवर्तीत करता है। हम विद्यार्थियों के लिए सामंजस्य और सहयोग का मंच प्रदान करते हैं। विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वास और भरोसे के इस वातावरण को हर विद्यार्थियों ने लाभ उठाकर जीवन को सफल बनाना चाहिए।
कस्तूरबा सभागार में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र बोरकर, कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र गादेवार मंचासीन थे। दीप प्रज्ज्वलन एवं कुलगीत से कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
कुलपति ने हिंदी विश्वविद्यालय के स्थापना के मूल उद्देश्य को बताते हुए कहा कि सन 1975 में नागपुर में सम्पन्न हुए प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन में विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव के अंतर्गत महात्मा गांधी और विनोबा भावे की कर्मभूमि वर्धा में इस विश्वविद्यालय की स्थापना की गई। हिंदी भाषा के साथ-साथ संस्कृति को विश्व भर में पहुंचाने का महत्वपूर्ण दायित्व विश्वविद्यालय को मिला है।

उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अच्छे मूल्यों की रोशनी में आपको आगे बढ़ना चाहिए। इसे उंचाई पर पहुंचाना हमारी सामुहिक जिम्मेदारी है। तीसरी ऑंख समझे जाने वाले ज्ञान को निरंतर हासिल करते हुए हमें विश्वविद्यालय के अकादमिक वातावरण के उन्नयन में हाथ बटाना चाहिए।
इस अवसर पर प्रो. गोपाल कृष्ण ठाकुर, डॉ. रविन्द्र बोरकर, क़ादर नवाज़ ख़ान एवं डॉ. सुरेन्द्र गादेवार ने भी संबोधित किया। सभी ने विद्यार्थियों को उनके अकादमिक विकास और जीवन में सफलता का मंत्र देते हुए विश्वविद्यालय के विकास में सभी को सहयोग करने का आह्नान किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. सीमा बर्गट ने किया तथा डॉ. धर्मेन्द्र शंभरकर ने आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर शिक्षा एवं प्रबंधन विद्यापीठ के शिक्षक डॉ. हेमचन्द्र ससाने, डॉ. गौरी शर्मा, डॉ. प्रमोद जोशी, डॉ. संदीप पाटील, डॉ.राम अवध, डॉ. अनिकेत आंबेकर, डॉ. धीरज मसराम, डॉ. सारिका राय शर्मा, डॉ. अखिलेश यादर, पंकज चौधरी, हिंदी अधिकारी राजेश यादव, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे सहित बड़ी संख्या में शिक्षा एवं प्रबंधन विद्यापीठ के शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal