Sunday , November 16 2025

AKTU : इंजीनियरिंग के छात्रों को वेब डेवलमेंट में बना रहा एक्सपर्ट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई तकनीकी में दक्ष बनाने का लगातार प्रयास कर रहा है। ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यशालाओं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और संगोष्ठियों के जरिये विशेषज्ञ छात्रों से सीधे मुखातिब होते हैं। छात्रों को वर्तमान उद्योगों की जरूरतों के मुताबिक तैयार करने पर जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय के निर्देशन में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग स्कोरटेक कंपनी के सहयोग से इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए ऑफलाइन माध्यम से दो कार्यशालाओं का आयोजन करा रहा है।

15-15 घंटे के दो कोर्स से बनेंगे स्किल्ड

ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय परिसर में 17 से 22 नवंबर तक दो कोर्स कराया जाएगा। वेब डेवलपमेंट एवं एचवीएसी के दो कोर्स 15-15 घंटे के होंगे। इसमें बीटेक, द्वितीय, तृतीय चतुर्थ वर्ष के एवं पासआउट छात्र शामिल होंगे। वेब डेवलपमेंट में जहां विशेषज्ञ फ्रंट एंड डेवलपमेंट, बैक इंड डेवलपमेंट, हाइबरनेट ओआरएम, डाटाबेस मैनेजमेंट, डेवलममेंट एंड क्लाउड प्लेटफॉर्म के बारे में बतायेंगे। वहीं एचवीएसी कोर्स के दौरान एचवीएसी के सामान्य जानकारी एवं उसका चित्रांकन, एसी वेंटिलेशन लेआउट, चिल्ड वाटर स्किमेटिक लेआउट, साइकोमेेट्रिक चार्ट, हीट लोड कैलकुलेशन की जानकारी देने के साथ साइट विजिट भी कराया जाएगा। 

कोर्स पूरा करने के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा। यह कोर्स न केवल छात्रों को स्किल्ड बनायेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करायेगा। डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट प्रो0 नीलम श्रीवास्तव के अनुसार विश्वविद्यालय अपने छात्रों को नई तकनीकी में प्रशिक्षित करने को प्राथमिकता दे रहा है। ताकि उन्हें रोजगार के अवसर मिल सकें।