Sunday , November 16 2025

बाल निकुंज : टॉप 5 में स्थान हासिल करने वाले 205 मेधावी सम्मानित

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाल निकुंज इंटर कॉलेज मोहिबुल्लापुर की अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम में केजी 2 से कक्षा -8 तक टाप-5 में स्थान हासिल करने वाले 205 मेधावियों को पुरस्कृत कर‌ सम्मानित किया गया। प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी मेधावियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 

मेधावियों में कक्षा केजी-2 की आद्या मिश्रा 99.42% अंक प्राप्त कर कॉलेज की टॉपर बनी। कक्षा-1 की पीहू सिंह ने 98.57%, कक्षा-2 की आस्था शुक्ला ने 95.20%, कक्षा-3 में जया गुप्ता ने 97.02%, कक्षा-4 की अनुष्का यादव ने 94.43%, कक्षा-5 की अंशिका अवस्थी ने 95.42%, कक्षा-6 की हुमैरा फातिमा ने 94.36%, कक्षा-7 की अदिती वर्मा ने 94.56% तथा कक्षा-8 की गौरी गुप्ता ने 97.24% अंकों के साथ अपनी अपनी कक्षा में टॉप किया।

इस मौके पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिसमें “वृक्ष-जीवनदाता” लघु हास्य नाटक सबको खूब भाया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, प्रधानाचार्या भगवती भंडारी, इन्चार्जेस, शिक्षक व अभिभावकगण उपस्थित रहे।