Saturday , November 15 2025

प्रबंधन के क्षेत्र में छात्राओं के लिए अपार संभावनाएं : रश्मि विश्नोई

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में प्रबंधन पाठ्यक्रम बीबीए रिटेल की नवागत छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्राओं ने अनेक मनमोहक और रंगारंग  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मनोरंजन किया। 

इसी क्रम में मिस बीबीए प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमे वरीशा को प्रथम, आकांक्षा को द्वितीय तथा खदीजा और वैष्णवी को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

प्राचार्य प्रोफ़ेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि प्रबंधन के क्षेत्र में छात्राओं के लिए अपार संभावनाएं है जिसमे वो अपना कैरियर बना सकती हैं। ये पाठ्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में बीबीए समन्वयक प्रोफ़ेसर पूनम वर्मा, सहायक समन्वयक डाक्टर भास्कर शर्मा सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।