Saturday , November 15 2025

विश्व मधुमेह दिवस पर लगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व मधुमेह दिवस पर लिवगैस्ट्रो डायबिटीज़ केयर द्वारा जानकीपुरम एक्सटेंशन में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। डॉ. शिवम बाजपेई (सीनियर गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट) ने बताया कि “मधुमेह का प्रभाव केवल ब्लड शुगर पर ही नहीं बल्कि लिवर और अन्य अंगों पर भी पड़ता है, इसलिए समग्र जांच और उपचार आवश्यक है।”

कार्यक्रम में डॉ.आकांक्षा गुप्ता बाजपेई (कंसल्टेंट फिज़िशियन एवं डायबिटोलॉजिस्ट) ने बताया कि “मधुमेह एक साइलेंट डिज़ीज़ जिसे पहचानकर व जीवनशैली में सुधार करके पूरी तरह नियंत्रण में रखी जा सकती है।”

शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। शिविर में लिवर फंक्शन टेस्ट (एल.एफ.टी.), एच.बी.ए 1 सी एवं फाइब्रोस्कैन जांचें निःशुल्क की गईं।

शिविर का उद्देश्य मधुमेह एवं उससे जुड़ी जटिलताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, लोगों को नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करना तथा समय पर निदान और उपचार के महत्व को बताना था।

ऋषि कुमार (से.नि. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए लिवगैस्ट्रो डायबिटीज़ केयर टीम के इस प्रयास को स्वास्थ्य जागरूकता और रोग-निवारण की दिशा में सराहनीय कदम बताया।