लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज के बी.एड. विभाग में शनिवार को प्राचार्य दीप्ति सिंह तथा डॉ. रश्मि श्रीवास्तव के निर्देशन में जिल्दसाजी/ बुक बाइंडिग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यशाला में छात्राओं ने पुस्तक जिल्दसाजी प्रक्रिया को सीखा तथा विभाग में उपलब्ध पुरानी पुस्तकों और शोध पत्रिकाओं की जिल्दसाजी कर उन्हें सुंदर रूप दिया। कार्यशाला में उत्कृष्ट बाइंड की गई पुस्तकों के लिए छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में सृजनात्मकता और आत्म-निर्भरता को प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला आयोजन में डा. वंदना यादव, डा. कोमल कपूर, देवयानी अवस्थी व डा. जूली सोनकर ने सहयोग दिया। महाविद्यालय में आयोजित इस कार्यशाला से छात्राएं पुस्तकों के रखरखाव के प्रति प्रेरित भी हुई। कॉलेज प्रशासन ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को करते रहने के लिए प्रेरित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal