लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आर.आर. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, बी.के.टी. में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के उपलक्ष्य में एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की।
उन्होंने प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी नए विद्यार्थियों का आर.आर. परिवार में हार्दिक स्वागत है। मेहनत, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आप जीवन में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करें और अपने माता-पिता तथा संस्थान का नाम रोशन करें।”

कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने सिंगिंग, डांसिंग, मिमिक्री तथा आकर्षक फैशन शो जैसी प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। फैशन शो के अंत में Mr. Fresher नीतेश चौरसिया एवं Miss Fresher प्रिया यादव बनी।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चित्रांशु अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आप सभी विद्यार्थी आने वाले समय में परिश्रम और लगन से सफलता के नए आयाम स्थापित करें।”

इस आयोजन में संस्थान के निदेशक, डीन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, प्रॉक्टर, प्रथम वर्ष के समन्वयक, सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके पश्चात बैंड नाइट का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खूब आनंद लिया।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज के सांस्कृतिक समूह तरंग द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व खुशी अग्रवाल, इशिका, वंशिका श्रीवास्तव,शाश्वत एवं सौरभ ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal