लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (IET), लखनऊ की IEEE स्टूडेंट ब्रांच द्वारा IEEE Day 2025 के उपलक्ष्य में बुधवार को दो दिवसीय इंटर-कॉलेज टेक्निकल फेस्ट “कॉग्निजेंस” का भव्य उद्घाटन किया गया। इस तकनीकी कार्यक्रम का उद्घाटन IET लखनऊ के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने किया। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुबोध वैर्या, IEEE सीनियर मेंबर व ब्रांच काउंसलर प्रो. नीलम श्रीवास्तव के साथ गेस्ट ऑफ होनर एवं रंगोली प्रतियोगिता के जज के रूप में श्वेता वैर्या एवं गरिमा नागर तथा विभिन्न संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके पश्चात निदेशक ने सभी लोगों का स्वागत किया और भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यक्रम आयोजित कराए जाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. सुबोध वैर्या ने तकनीकी और AI टूल्स का दैनिक जीवन में सही उपयोग किए जाने पर सभी का संबोधित किया। प्रो. नीलम श्रीवास्तव ने “कॉग्निजेंस” फेस्ट का उद्देश्य एवं महत्व बताया। साथ ही IEEE द्वारा स्टूडेंट्स व प्रोफेशनल्स के बीच तकनीकी नवाचार और सहयोग को प्रोत्साहित करने की भूमिका पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही IEEE की सदस्यता से होने वाले लाभ बताते हुए सदस्यता लेने के लिए सबको प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम के पहले दिन प्रमुख गतिविधियों के रूप में इंटर-कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता, कोडिंग क्लैश प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इंटर-कॉलेज डिबेट प्रतियोगिता का विषय “एजुकेशन में AI: टीचर्स का सब्स्टीट्यूट या एम्पावरमेंट का टूल?” था। इसमें IET लखनऊ, BBD यूनिवर्सिटी और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की और विचारशील तर्कों के माध्यम से विषय पर गहन चर्चा की।
कोडिंग क्लैश प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न चुनौतीपूर्ण एल्गोरिदमिक समस्याओं को हल कर अपनी प्रोग्रामिंग क्षमता और समस्या समाधान कौशल का प्रदर्शन किया।

रंगोली प्रतियोगिता की थीम “IEEE Day: Leveraging Technology for a better Tomorrow” थी। जिस पर छात्रों ने नवाचार और सामाजिक भलाई के विचारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त किया, जिससे तकनीकी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता उजागर हुई।
इस भव्य आयोजन में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और फैकल्टी मेंबर्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। “कॉग्निजेंस” के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को अन्य तकनीकी गतिविधियों एवं नवाचार-प्रेरित सत्रों का आयोजन किया जाएगा।