लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दिल्ली में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में उद्घाटन के बाद, स्प्रिंगर नेचर द्वारा शिक्षा मंत्रालय और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित इंडिया रिसर्च टूर 2025 आज लखनऊ पहुँचा। टूर के प्रतिनिधियों ने आईआईएम लखनऊ और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में शिक्षकों, छात्रों और शोधकर्ताओं से मुलाकात की। इस संवाद का उद्देश्य भारत में अनुसंधान की नैतिकता, समावेशिता और नवाचार को बढ़ावा देना है, ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को वैश्विक शोध मानकों से जोड़ा जा सके।
इंडिया रिसर्च टूर 2025 अपनी यात्रा के दौरान 6 अक्टूबर से 13 नवंबर 2025 तक 7 राज्यों के 15 शहरों में 29 प्रमुख संस्थानों का दौरा करेगा। इस दौरान शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं और शिक्षाविदों के साथ संवाद किया जाएगा। टूर का मुख्य उद्देश्य ओपन एक्सेस और ओपन साइंस को बढ़ावा देना, अनुसंधान अखंडता को मजबूत करना, ई-बुक अपनाने को प्रोत्साहित करना, संपादकीय बोर्ड की भर्ती में सहयोग देना और शोध में विविधता व समावेशन को बढ़ावा देना है।
स्प्रिंगर नेचर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटेश सर्वसिद्धि ने कहा, “उत्तर प्रदेश लंबे समय से बौद्धिक विचार, नवाचार और उद्यमशीलता का केंद्र रहा है। आईआईएम लखनऊ और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान भारत के भविष्य को आकार देने वाले मेधावी छात्रों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इंडिया रिसर्च टूर 2025 के माध्यम से हम राज्य के शैक्षणिक इकोसिस्टम के साथ जुड़ाव को मजबूत करेंगे, ज्ञान तक बेहतर पहुँच सुनिश्चित करेंगे और ओपन साइंस के लिए क्षमता विकसित करेंगे।”
आईआईएम लखनऊ देश के प्रमुख प्रबंधन संस्थानों में से एक है, जो भविष्य के लीडर तैयार करता है। वहीं इंटीग्रल यूनिवर्सिटी हर तरह के रिसर्च (अंतर-विषयक अनुसंधान) और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देकर क्षेत्र की शैक्षणिक मजबूती को और मजबूत करती है।