Wednesday , October 15 2025

सुएज के 741 कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

*लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओसीओपी (वन सिटी वन ऑपरेटर) लखनऊ प्रोजेक्ट के तहत सुएज कंपनी द्वारा कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस मेडिकल चेकअप में कुल 741 कर्मचारी शामिल है, जिनमें स्वीपर, हेल्पर, ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, सुपरवाइजर, इंजीनियर और मैनेजर है।

इस परीक्षण में ब्लड टेस्ट, ईसीजी, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, ऑडियोमेट्री, आई टेस्ट सहित अन्य जरूरी जांचे की गयी। प्रत्येक कर्मचारी की जांच के बाद ऑक्युपेशनल फिजिशियन द्वारा परामर्श और आवश्यकतानुसार फॉलोअप की व्यवस्था भी की गई है।

इस स्वास्थ्य परीक्षण का मुख्य उद्देश्य कार्यस्थलों पर कर्मचारियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति एक निवारक दृष्टिकोण अपनाना है। इसके अंतर्गत कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल से उत्पन्न होने वाले किसी भी स्वास्थ्य जोखिम से सुरक्षा प्रदान करना एवं कर्मचारियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को सर्वोत्तम स्तर पर बनाए रखना शामिल है।

सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया  “सुएज हमेशा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। यह स्वास्थ्य परीक्षण केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि हमारे उस संकल्प का प्रतीक है, जिसके तहत हम अपने सभी कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण सुनिश्चित करते हैं।”