Wednesday , October 15 2025

ST. JOSEPH : नन्हे मुन्नों ने आत्मविश्वास और रचनात्मकता का किया प्रदर्शन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बड़े बच्चों को पढ़ाना आसान होता है, लेकिन नर्सरी, एल.के.जी., यू.के.जी. जैसे छोटे बच्चों को सिखाना और उन्हें इतनी सुंदर प्रस्तुति के लिए तैयार करना वास्तव में सराहनीय है। उक्त बातें सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने सीतापुर रोड शाखा में आयोजित दो दिवसीय क्लास प्रेजेंटेशन कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कही।

सेंट जोसेफ कॉलेज के नन्हे शिक्षार्थियों ने जीवंत और रंगीन प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने आत्मविश्वास और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सार्वजनिक रूप से बोलने की क्षमता को विकसित करना था।

कक्षा 1 और 2 के टाइनी टॉट्स ने क्लीन अर्थ, हैप्पी बर्थ, नदियाँ – जीवन, संस्कृति और श्रद्धा, भारतीय त्यौहार, लाइफ विदआउट फोन तथा द लॉस्ट चाइल्डहुड जैसे विषयों पर आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं।

वहीं प्लेवे, नर्सरी, एल.के.जी. और यू.के.जी. के बच्चों ने हेल्दी और जंक फूड की हेल्दी फाइट, सेफ स्ट्रीट, बॉडी ट्रिविया, पावर ऑफ एजुकेशन तथा इंडियन करेंसी पर मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में अपने बच्चों को प्रदर्शन करते देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय का कर्तव्य है कि वह उन्हें निखारकर सबके सामने प्रस्तुत करे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या अमिता सिंह, प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर लता लोहूमी एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।प्रधानाचार्या अमिता सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और विद्यालय की समग्र शिक्षा पद्धति की प्रशंसा की।